हार्ट अटैक से बेहोश व्यक्ति को समय रहते CPR दिया जाए तो उसकी जान बचायी जा सकती है. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में शनिवार की सुबह हुआ. यहां लोग पुलिस लाइन के समीप स्टेडियम के बाहर सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति स्कूटी की पिछली सीट पर बैठकर जा रहा था और अचानक उसे हार्ट अटैक आ आया. जिससे वह नीचे गिरने लगा. यह देख मॉर्निंग वॉक कर रहे डॉयल 112 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर (SI) विनोद कुमार सिंह ने स्कूटी सवार को तेज आवाज लगाते हुए रोका. लेकिन तब तक पीड़ित व्यक्ति सड़क पर गिर गया था.
SI ने व्यक्ति को 5 मिनट दिया सीपीआर
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद सब इंस्पेक्टर दौड़े-दौड़े उस व्यक्ति के पास पहुंचे और उसे सीपीआर देने लगे. ऐसा वह करीब 5 मिनट तक करते रहे. जिससे व्यक्ति होश में आ गया. जिसके बाद दरोगा ने उसका नाम व पता पूछा. जिस पर युवक ने बताया कि उसका नाम राम आशीष यादव है. वह शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप रहता है. होश में आने के बाद व्यक्ति जब नॉर्मल हो गया तो उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
समय पर नहीं मिलता सीपीआर तो जा सकती थी जान
डॉक्टरों के मुताबिक CPR करने या देने के बारे सामान्यतः हर व्यक्ति को जानना चाहिए. क्योंकि आजकल कार्डियक अटैक के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. कभी भी किसी को हार्ट अटैक आने की स्थिति में CPR एक लाइफ लाइन साबित हो रहा हैऔर लोगों की इससे जान बचाई जा सकती है. अगर देवरिया में सब-इंस्पेक्टर की तरफ से व्यक्ति को सीपीआर नहीं दिया गया होता तो शायद ही उसकी जान बचती.