ग्वालियर की टीचर को डिजिटल अरेस्ट करने वाला भिलाई से गिरफ्तार, डराकर कहा था- आपकी सिम से बच्चियों को भेजे गए अश्लील मैसेज, ऐंठे थे ₹51 लाख

ग्वालियर की रिटायर्ड टीचर को ब्लैकमेल कर 51 लाख रुपए ऐंठने वाला पकड़ा गया है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को भिलाई (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार किया. आरोपी दुबई में बिटकॉइन ट्रेडिंग कंपनी चला रहा था. पुलिस को आशंका है कि आरोपी ठगी की काली कमाई को बिटकॉइन में लगाकर वाइट करता था.

Advertisement

आरोपी कुणाल जायसवाल ने पिछले महीने टीचर आशा भटनागर (72) को कॉल कर कहा था कि आपके नाम की सिम से बच्चियों को अश्लील मैसेज भेजे गए हैं. उसने ED और CBI रेड का डर दिखाया. घबराई टीचर ने उसके बताए बैंक अकाउंट में 51 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. ठगी की रकम में से 9.50 लाख रुपए (42 हजार दिरहम) UAE के खाते में ट्रांसफर किए थे. इसी खाते के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Ads

आरोपी के पास से बड़ी संख्या में दूसरे लोगों के नाम के आधार कार्ड, ATM कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल, लैपटॉप और आईपैड बरामद किए गए हैं. ठगी से कमाए रुपए से नेहरू नगर (भिलाई) में बड़ा बंगला, लग्जरी गाड़ियां खरीद रखी हैं. उसने पुणे में सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. आरोपी ने MCA (मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) इन IT (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) कोर्स किया है.

ग्वालियर SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी के बाकी साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ठगे गए 51 लाख रुपए की रकम कश्मीर, गुजरात और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के 25 बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी. पुलिस ने जब इन खातों की पड़ताल की, तब पता चला कि अन्य खातों से रकम ऑनलाइन ट्रांसफर हुई थी, लेकिन एक खाते से एक युवक ने रुपए खुद पहुंचकर निकाले थे.

पुलिस ने रकम ट्रांसफर होने की जानकारी जुटाई तो भिलाई के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते से रकम UAE के खाते में ट्रांसफर होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की 5 सदस्यीय टीम भिलाई पहुंची. भिलाई में टीम ने 2 दिन आरोपी के बैंक से भी जानकारी ली. इसके बाद पुलिस पार्टी इलेक्शन सेल टीम बनकर अरोपी के घर पहुंची. आरोपी कुणाल जायसवाल जैसे ही सामने आया, पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस उसे पकड़कर ग्वालियर ले आई. उसके घर में भाई और परिवार के साथ ही लगभग एक दर्जन नौकर थे.

टीचर से ठगे गए 51 लाख रुपए में से 46 लाख रुपए कश्मीर में पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर कराए गए थे. 14 मार्च को एक ही दिन में इस खाते में 1.8 करोड़ रुपए पहुंचे थे. ये रकम तत्काल कोटक महिंद्रा बैंक के खाते सहित अन्य खातों में शिफ्ट की गई थी. इन खातों से यह रुपए दुबई ट्रांसफर किए गए. UAE में कुणाल की कंपनी और उसका खाता भी है. इससे रकम ट्रांसफर की गई. उसके पास से UAE का परिचय पत्र भी मिला है.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *