यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर पिछले दिनों कई राउंड फायरिंग की गई थी. इस मामले में अब पुलिस की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है. पुलिस ने फायरिंग मामले में फायरिंग करने वाले बदमाश का फरीदाबाद सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच की टीम ने एनकाउंटर कर दिया. पुलिस और बदमाश के बीच हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने जिस बदमाश का एनकाउंटर किया है, उसका नाम इशांत उर्फ इशू गांधी बताया जा रहा है. वह जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है. बदमाश इशू ने पुलिस पार्टी पर ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ऊपर फायर किए. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है.
एल्विश के घर पर हुए थे कई राउंड फायर
रविवार तड़के सुबह करीब 6 बजे एल्विश यादव के घर पर कई राउंड फायर किए गए थे. हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे जिनमें से दो लोगों ने एल्विश के घर पर फायरिंग की थी. हालांकि इस फायरिंग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. इसके साथ एल्विश भी घर पर मौजूद नहीं था. उसके माता-पिता और केयरटेकर मौजूद था.
बदमाशों ने एल्विश यादव के घर पर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर फायरिंग की थी. जबकि एल्विश दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहता है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. इसके बाद एल्विश ने परिवार की जान को खतरा बताया था.
गुरुग्राम पुलिस कर रही मामले की जांच
एल्विश के घर पर हुई फायरिंग मामले की जांच गुरुग्राम पुलिस कर रही है. पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि निजी दुश्मनी या रंगदारी का मामला हो सकता है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी), और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी
एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलवाई है. इसको हमने अपना परिचय दिया है. सट्टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए. सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग है कि जो सट्टे का प्रमोशन करते मिल गया, उसके पास गोली या कॉल कभी भी आ सकती है. जो भी सट्टे वाले हैं, वे तैयार रहें.