महाराष्ट्र के मुंबई में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दादर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री के बाल काटने के आरोप में 35 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी है.आरोपी दिनेश गायकवाड़ एक निजी कंपनी में काम करता है. अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद मंगलवार को उसे मुंबई सेंट्रल स्टेशन से पकड़ लिया गया.
एजेंसी के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उसे उसके लंबे बाल पसंद नहीं थे. यह घटना तब हुई जब महिला दादर स्टेशन की पश्चिमी लाइन की ओर जा रही थी. अधिकारी ने बताया कि उसने उस व्यक्ति का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया. अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि एक दिन पहले ही दादर में एक अंजान शख्स द्वारा लड़की के बाल काटकर भागने का मामला सामने आया था. अब जाकर आरोपी को पकड़ा जा सका है. कुछ समय पहले इस तरह से चोटी कटवा चर्चित हुआ था.
उत्तराखंड के रामनगर में कुछ समय के लिए इसके चलते डर का माहौल बन गया था. दरअसल वहां कोई शख्स चोरी चुपके महिलाओं की चोटी काट रहा था जिससे महिलाएं अपने बालों को लेकर परेशान हो गी थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का महिलाओं का बाल काटता हुआ दिखाई दे रहा था. वहीं चार पांच साल पहले जम्मू में भी ऐसे ही चोटी कटवा ने आतंक मचाया था.