जांजगीर-चांपा जिले में राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) से गाली-गलौज और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोमवार को आरोपी ने राजस्व निरीक्षक से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी। यह मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 11 अगस्त को राजस्व निरीक्षक जागेश्वर सिहानी सीमांकन रिपोर्ट पेश करने तहसील कार्यालय बलौदा पहुंचे थे। इस दौरान ग्राम पाली का रहने वाला 27 वर्षीय अनिल कुमार पटेल ने सीमांकन गलत करने का आरोप लगाया था और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपी को घर किया गया गिरफ्तार
इसके बाद राजस्व निरीक्षक ने मामले की शिकायत थाने में की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को आरोप को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 132, 296 और 351(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।