मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 14 आतंकियों के घुसने का किया था दावा

मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 50 साल के अश्विनि कुमार सुप्रा के रूप में हुई है और वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को नोएडा से मुंबई ला रही है.

Advertisement1

दरअसल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को गुरुवार को एक धमकी भरा मैसेज आया. मैसेज में दावा किया गया था कि 14 आतंकवादी शहर में घुस आए हैं और उनके पास 400 किलोग्राम RDX भी है. इस RDX को 36 गाड़ियों में रखा गया है. मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन का नाम लिखा था. धमकी ऐसे समय आई जब शहर में गणपति विसर्जन की तैयारियाँ जोरों पर थीं. इस वजह से पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की.

इस्तेमाल किए गए फोन और सिम कार्ड को किया जब्त

मुंबई की ब्लास्ट की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक फोन और सिम कार्ड जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल बम ब्लास्ट की धमकी देने में किया गया था. आरोपी को नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर ही की जाएगी.

मुंबई में आतंकवादी और RDX होने का किया था दावा

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि उनके कंट्रोल रूम में एक मैसेज आया है, जिसमें दावा किया गया है कि 14 आतंकवादी शहर में घुस आए हैं और उनके पास 400 किलोग्राम RDX भी है. इस RDX को 34 वाहनों में रखा गया है. मैसेज में लिखा था कि अगर इस RDX में ब्लास्ट होता है तो पूरा मुंबई शहर दहल जाएगा. अधिकारी ने बताया कि मैसेज भेजने वाले ने इसमें ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन का नाम लिखा था.

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही घबराएं. पुलिस ने कहा है कि गणपति विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Advertisements
Advertisement