जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी है. जहां एक सांप द्वारा जकड़ने के कारण व्यक्ति की दम घुटकर मौत हो गई है. इस घटना के बाद स्नैक कैचर को बुलवाकर सांप को पकड़ा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सावन के महीने में या ऐसे अक्सर देखा जाता है कि सपेरा सांप को लेकर लोगों को दिखाते हैं और लोगों से पैसे लेते हैं. इस तरह वह सांप के साथ तरह तरह के खेल दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते हुए अपनी रोजी-रोटी चलते है. लेकिन कभी कभी लोगों की नासमझी के कारण सांप से खतरा हो जाता है और जान गंवानी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड में. डिमना रोड किनारे एक ग्रामीण मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया. जिसके गले में सांप लिपटा हुआ था.
ये खबर आग की तरह इलाके में फैल गई और लोगों को भीड़ जमा होने लगी. इधर मौके पर पहुंचे क्षेत्र के समाजसेवी विकास सिंह तत्काल स्नैक कैचर को बुलाया और सांप को पकड़ा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाजसेवी विकास सिंह ने बताया कि मृतक हेमंत सिंह (58 वर्ष) पटमदा बोड़ाम थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह आये दिन सब्जी लेकर यहां बेचा करता था.
गुरुवार की सुबह वो सब्जी के साथ एक सांप लेकर आया था, जो छोटा अजगर था लोग अजगर देखकर उसे पैसे देने लगे. हेमंत सिंह छोटा अजगर को अपने गले मे लपेटे हुए था. अचानक अजगर ने उसके गले में दबाव बनाना शुरू कर दिया, गले में जकड़ने के कारण हेमंत का दम घुटने से मौत हो गई. हेमंत को जमीन पर पड़ा देख भीड़ लग गई तत्काल स्नैक कैचर को बुलाकर अजगर को पकड़ा गया और वन विभाग को भी जानकारी दी गई. स्थानीय पुलिस हेमंत को एमजीएम लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.