सीधी में पाइपलाइन का कार्य करने वाला व्यक्ति ही निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

सीधी जिले से एक बड़ा मामला निकलकर सामने आया है जहां पौड़ी पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जानकारी के मुताबिक पेटी कांटेक्ट में जल जीवन मिशन का कार्य दिया गया था लेकिन इस में कार्य करने वाले कुछ लोगों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आई है जल जीवन मिशन की पाइप को चोरों के द्वारा चुराया जा रहा था.

Advertisement

मामले को गंभीरता से लेते ही हुए पुलिस ने कार्यवाही की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य दो फरार बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार करने वाले आरोपी यादवेंद्र उर्फ आदित्य पुरोहित जो जिला निवाड़ी का रहने वाला है. जिसे गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है साथ ही अन्य दोनों की तलाश जारी है.

 

पौड़ी चौकी प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि इस व्यक्ति के द्वारा खुद ही जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा था और चोरी की घटना को भी अंजाम इसी व्यक्ति के द्वारा दिया जा रहा था. जिसे गिरफ्तार किया गया और इसके दो साथी फरार बताए जा रहे हैं जिसकी तलाश जारी है.

Advertisements