रायबरेली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हो गई. जिले में 23 केंद्र बनाए गए हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया. हर केंद्र पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं. अभ्यर्थियों के वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. कंट्रोल रूम से भी उन पर नजर रखी जाएगी. दूसरी पाली से दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक चलेगी. सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. इसके बाद सघन तलाशी और प्रवेश पत्र आदि देखने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई.
ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी व्यवस्था संभाली और अभ्यर्थियों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करवाया. दो दिन आयोजित होने वाली परीक्षा में 39 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.