Vayam Bharat

‘टशनबाजी में मिलाया था फोन…’, जयपुर में बम की धमकी मामले में मामा-भांजा गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर की छोटी और बड़ी चौपड़ को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक मामा और भांजे की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई है. दोनों ने सिर्फ अपनी टशन दिखाने के लिए बम ब्लास्ट की धमकी दे डाली थी. गौरलतब है कि शुक्रवार को सुबह के वक्त कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने फोन कर छोटी व बड़ी चौपड़ पर बम ब्लास्ट करने की धमकी दी थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि सिम कार्ड पिंटू उर्फ प्रवीण के नाम की थी. मामा और भांजा दोनों मजदूरी करते हैं. शुक्रवार को मामा और भांजा दोनों एक साथ बैठे थे. शराब के नशे में बातचीत के दौरान दोनों ने टशन और रुतबा दिखाने के चक्कर में पुलिस कंट्रोल रूम में बम ब्लास्ट की धमकी दे डाली. पुलिस ने धमकी देने वाले की आवाज भी मैच कर दी है.

इस पूरे मामले को लेकर विद्या पूरी थानेदार पूनम चौधरी का कहना है कि पुलिस ने धमकी भरी कॉल करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में आरोपी ने अपने मामा के साथ शराब के नशे में कॉल करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी नेमीचंद खटीक उम्र 35 साल, पिंटू 22 साल दोनों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर में हवाई अड्डा हो या रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट हो या कोई अन्य जगह, सभी जगह लगातार बम धमाके की धमकियां आ रही हैं. पिछले कई महीनों से यह नोटिस किया जा रहा है कि कुछ लोग फर्जी बम ब्लास्ट करने और कॉल करके लोगों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी कई सूचनाएं पुलिस कंट्रोल रूम को मिल भी रही है. ऐसे में पुलिस विशेष टीमों का गठन कर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.

Advertisements