इंदौर। नितिन पड़ियार (इवेंट फोटोग्राफर) आत्महत्या केस बेंगलुरु के अतुल सुभाष (इंजीनियर) से मिलती-जुलती है. नितिन पत्नी हर्षा, साली मीनाक्षी, वर्षा और सास सीता से तंग आ चुका था. उस पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा दिया.
राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी भी नितिन को थाने बुलाकर प्रताड़ित करने लगे. न्यू गोविंद कॉलोनी (बाणगंगा) निवासी 27 वर्षीय नितिन बाबूलाल पड़ियार फोटोग्राफी के साथ कैफे चलाता था. उसने सोमवार रात 14 पन्नों का सुसाइड नोट लिख कर घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
लव मैरिज की थी, शादी के 6 महीने बाद ही परेशान करने लगी
नितिन के भाई सूरज के मुताबिक उसने हर्षा से प्रेम विवाह किया थह.र्षा शादी के छह माह बाद ही परेशान करने लगी. परिवार से अलग कर दिया. गुस्सा कर मायके (राजस्थान) चली गई. हर्षा ने नितिन (पति), सूरज (जेठ), राधा (सास) दहेज प्रताड़ना का केस लगाया और समझौता के लिए 20 लाख रुपये मांगने लगी.
पुलिसवाले राधा और सूरज को बाहर करने के बदले नितिन से 50 हजार रुपये मांगते थे. टीआई सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक स्वजन के कथन ले रहे हैं. राजस्थान में दर्ज केस की भी जानकारी लेंगे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
मेरी मौत का कारण सिर्फ पत्नी-सास और दो सालियां
मैं नितिन पड़ियार आत्महत्या कर रहा हूं. हर्षा मुझे और परिवार को झूठे केस में फंसा चुकी है. उससे अगस्त 2019 में प्रेम विवाह किया था. परिवार राजी न होने के कारण दोनों ने भाग कर विवाह किया. दो माह बाद मेरे परिवार ने तो अपना लिया मगर सास (सीता) इससे खुश नहीं थी. मेरी मौत का कारण सीता, हर्षा, वर्षा और मीनाक्षी है.
हर्षा मेरे परिवार से झगड़ा करती थी. उसके कारण मुझे परिवार से अलग होना पड़ा. वह सुबह 11.30 बजे सोकर उठती थी. कई बार मुझे भूखे ही ऑफिस जाना पड़ता था. हर्षा गर्भवती हुई तो उसकी मां ने कहा कि नितिन के बच्चे से कोई संबंध नहीं है. वह गोदभराई की रस्म में भी नहीं आई.