Vayam Bharat

सीएम विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कुनकुरी की संवरेगी तस्वीर, 2.5 करोड़ से अधिक राशि से होगा पूरा कायाकल्प

विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रकृति की गोद में स्थित जशपुर जिले में नए सिरे से विकास की गाथा लिखी जा रही है. जिले को प्रदेश ही नहीं देश में भी अलग पहचान मिल रही है. विकास की इसी कड़ी में कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में सौंदर्यीकरण सहित कई कार्यों के लिए ढाई करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की गई है. ये कार्य फिलहाल टेंडर की प्रक्रिया में है. इन कार्यों के पूरे हो जाने से कुनकुरी की तस्वीर संवर जाएगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय का नगर पंचायत कुनकुरी है. राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे बसे कुनकुरी में विकास कार्य को गति मिल रही है. इससे अब नगर को अलग पहचान मिलेगी.

Advertisement

नगर पंचायत में ये होंगे कार्य

जानकारी के मुताबिक वॉर्ड नंबर 2 में विसर्जन तालाब का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा. जिसके लिए 98.31 लाख की राशि स्वीकृत है. इसके अलावा जयस्तंभ चौक के विकास परियोजना के लिए 22.12 लाख मंज़ूर हुए हैं. 120.43 लाख के इन दो कार्यों के अलावा भी बहुत से कार्य स्वीकृत हुए हैं. जिनमें सड़क के किनारे पौधरोपण के लिए 11.92 लाख, हनुमान टेकरी पैदल पथ का निर्माण, विभिन्न चौक चौराहों में जेब्रा क्रॉसिंग बनाया जाएगा. Cobble stone pathway के लिए भी 10.03 लाख की मंजूरी मिली है. नगर के विभिन्न वॉर्डों में मिनी गार्डन भी बनाया जाना है. जिनमें रेमते रोड, चर्च गेट, जूदेव प्रतिमा के पास, पंजाब नेशनल बैंक के पास, वार्ड क्र 6 गोर्टों के पास, वॉर्ड क्र. 7 में सामुदायिक भवन के पास, BSNL ऑफिस के पास, बस स्टैंड के पास, वॉर्ड क्र. 10 इस्लाम नगर में, महिला बाल विकास ऑफिस के पास, वॉर्ड क्र. 12 शिव मंदिर के पास एवं इंडियन बैंक के बगल में मिनी गार्डन बनेगा, जिससे कुनकुरी की सुंदरता और बढ़ेगी. इसके अलावा देवकी महाराज चौक के विकास के लिए भी 9.23 लाख की स्वीकृति मिली है. इसी तरह बेहराटोली और अंधारी बगीचा में कम्युनिटी हाल भी बनाया जाना है. इन सब कार्यों के लिए कुल 148.46 लाख की स्वीकृति मिली है.

क्या कहते हैं नगर पंचायत सीएमओ

इस बारे में कुनकुरी नगर पंचायत के सीएमओ उपाध्याय ने बताया कि ये सारे कार्य अभी टेंडर की प्रक्रिया में है. प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे.

बढ़ रही सुविधाएं

सीएम विष्णुदेव साय का प्रयास है कि आम जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें, हर क्षेत्र में विकास हो. इसी मंशा के अनुरूप कुनकुरी में 220 बिस्तर का अस्पताल और 400 KV विद्युत सब-स्टेशन की भी पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है. इससे जहां क्षेत्र में लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगा. वहीं आसपास के क्षेत्र के मरीजों को बड़े अस्पताल में इलाज की सुविधा भी मिलेगी.

ये खबर भी पढ़ें

सभी जिला स्तरीय अधिकारी तीन दिन में करें फाइलों का निराकरण, समय सीमा में नस्ती प्रस्तुत नहीं करने पर होगी कार्रवाई: जशपुर कलेक्टर

Advertisements