बदायूं : आवारा और छुट्टा गौवंश की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है.सड़कों और गांव की गलियों में बड़ी संख्या में घूमते इन मवेशियों को प्रशासन गौशालाओं में संरक्षित करने के प्रयास में विफल साबित हो रहा है.इसके कारण न केवल सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, बल्कि किसानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.खेतों में फसल बचाने के लिए किसान कड़ाके की सर्दी में रात-रातभर जागने को मजबूर हैं.
गौशालाओं की दुर्दशा और प्रशासनिक अनदेखी स्थिति को और खराब कर रही है.प्रधान, सचिव और पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही से गौशालाओं में गौवंश की मौतें लगातार हो रही हैं.हाल ही में गौरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने खेड़ा किशनी, पुख्ता अटेना, खेड़ा जलालपुर और वीरमपुर भदेली गौशालाओं का दौरा किया, जहां हालात बेहद दयनीय पाए गए.
कुछ स्थानों पर मृत गायों के शव कुत्तों द्वारा नोचे जाने की तस्वीरें सामने आईं, तो वहीं वीरमपुर भदेली गौशाला में कई मृत गायें पड़ी मिलीं.यह स्थिति न केवल प्रशासन की असफलता को दर्शाती है, बल्कि गौरक्षा के प्रयासों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.