महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दरोगा की हरकतों के कारण पूरा पुलिस डिपार्टमेंट शर्मशार हो गया है. दअसल जिले के दलसिंहराय थाने में पोस्टेड एक दारोगा नौकरानी का काम करने वाली महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने दारोगा के साथ जमकर मारपीट कर दी.

Advertisement

दारोगा के साथ की गई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों के बीच इस मामले की चर्चा भी खूब है. दारोगा का नाम नरेश पासवान बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि लोग दारोगा और महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं. दारोगा और महिला को लोग दस-दस बार कान पकड़कर उठक बैठक करने के लिए कह रहे हैं.

दारोगा को किया गया लाइन हाजिर

वायरल वीडियो में दारोगा सबसे क्षमा मांगते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है वायरल वीडियो शनिवार रात का है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने नरेश पासवान को लाइन हाजिर करने का निर्देश दे दिया. एसपी के आदेश के बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. नरेश पासवान पूर्णिया का रहने वाला है. एक साल पहले उसकी समस्तीपुर के दलसिंहराय थाने में पोस्टिंग हुई थी.

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

वहीं इस मामले में अनुमंडल पुलिस अधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर एसपी के निर्देश पर दारोगा नरेश पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है.

Advertisements