ढाबे पर खाना खाते रहे पुलिसकर्मी… मौका देख भाग निकला चोर, दिल्ली से पकड़कर लाए थे आरोपी को

छत्तीसगढ़ पुलिस की लापरवाही से एक बड़ी चूक सामने आई है। दिल्ली से गिरफ्तार एक शातिर चोर पुलिस हिरासत से उस वक्त भाग निकला, जब पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ढाबे पर खाना खा रहे थे। ढीलापन और सतर्कता की कमी से आरोपी के फरार होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अब ग्वालियर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

गुरुवार रात छत्तीसगढ़ पुलिस एक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली से लेकर लौट रही थी। रास्ते में पुलिस दल ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र स्थित बड़ागांव हाईवे के एक ढाबे पर खाना खाने रुका। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

भागने वाला आरोपी संदीप महिलांगे पुत्र बद्रीप्रसाद (27), ग्राम सिंगारपुर, थाना भाटापारा, जिला बलौदाबाजार का निवासी है। उस पर मुंगेली जिले में चोरी की बड़ी वारदात में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस टीम जब आरोपी को लेकर ढाबे पर पहुंची तो उसे भी गाड़ी से बाहर उतार दिया गया। बिना हथकड़ी और बिना निगरानी के आरोपी को खुले में छोड़ा गया, जिसका उसने भरपूर फायदा उठाया। पुलिसकर्मियों के खाना खाते ही वह ढाबे से चुपचाप भाग गया। जब तक किसी की नजर पड़ी, वह काफी दूर जा चुका था।

इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने तुरंत ग्वालियर पुलिस को सूचना दी। आरोपी की फोटो सभी थानों और व्हाट्सएप ग्रुप्स में भेजी गई। देर रात तक स्थानीय पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया।

ग्वालियर के एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस दिल्ली से एक आरोपी को ला रही थी, जो ढाबे पर खाना खाते समय भाग निकला। सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Advertisements