तालाब बना काल, फिसला पैर और डूब गया युवक, गांव में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश : बहराइच के तहसील मिहिपुरवा क्षेत्र में शौच के लिए गए युवक की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई , सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दिया है वही घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Advertisement

पूरा मामला तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बढ़ैया कला निवासी कमलेश पुत्र बनवारी उम्र 49 वर्ष जो जाति का निषाद है. ग्रामीणों ने बताया की कमलेश शाम लगभग 5:30 बजे अपने घर से शौच के लिए निकला था.

शौच कर वापस आते समय रास्ते में पडने वाले तालाब के पास उसका पैर अचानक फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया. जिस कारण उसकी मौत हो गई. सूचना वापस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई.

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया. वही इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements