साल था 2020, जब सभी लोग अपने घर में बैठे थे. पुरी दुनिया में सभी लोग काम छोड़कर घर में कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लड़ रहे थे. ये वो वक्त था जब बाहर सिनेमाघरों में ताले लग गए थे. इसी दौरान, लोगों ने OTT प्लेटफॉर्म का रुख किया और यहीं से ये काफी बड़ा बनता गया. लोगों ने अपने घर में अपनी सहूलियत के हिसाब से फिल्में और सीरीज देखने का नया तरीका खोज लिया था.
इस दौरान OTT पर कई सारी सीरीज रिलीज की गई. लेकिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक ऐसी सीरीज को रिलीज किया गया था जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया था. बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत की सीरीज ‘पाताल लोक’ मई साल 2020 में रिलीज की गई थी. सीरीज का पहला सीजन काफी जबरदस्त था, जिसके बाद अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है.
मई 2020 में ott प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ‘पाताल लोक’ सीरीज को रिलीज किया गया था. इसमें कई बॉलीवुड के एक्टर्स जैसे जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी और भी कई कलाकार शामिल थे जिनके काम ने सभी को बहुत इंप्रेस किया था. सीरीज में दिखाई गई कहानी और कैरेक्टर्स लोगों को उनकी सीट से बांधे रखे थे. अब इसका दूसरा सीजन भी आ रहा है जिसका एक पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
देखें ‘पाताल लोक’ का नया पोस्टर:
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पोस्टर में एक्टर जयदीप अहलावत को देखा जा सकता है. उनकी आंखों के सामने एक बड़ा सा चाकू दिखाई देता है जिसपर काफी खून टपक रहा है. पोस्टर देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार ये सीरीज काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है. कई लोगों ने पोस्टर को देखकर कमेंट भी किया है कि आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. लोगों ने इस सीरीज के आने का लगभग 5 साल तक इंतजार किया है. अब, बहुत जल्द इस सीरीज के फैंस इसका अगला सीजन देख पाएंगे.
क्या खास बनाता है पाताल लोक को?
सीरीज का पहला सीजन काफी जबरदस्त था. इसकी कहानी में लोगों के लिए काफी अच्छा सस्पेंस बनाकर रखा गया था. सीरीज में कई ऐसे मोमेंट्स थे जिसने सभी के होश तक उड़ाकर रख दिए थे. इसमें सभी एक्टर्स का काम भी काफी अच्छा था. जयदीप अहलावत के अलावा, सीरीज में अभिषेक बनर्जी के किरदार ‘हथौड़ा त्यागी’ ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. सीरीज में जिस तरह से उन्हें हथौड़े से मारकाट करता हुआ दिखाया गया था, उसने सभी को चौंका दिया था.
सीरीज में और भी एक्टर्स जैसे गुल पनाग, नीरज काबी, इश्वाक सिंह आसिफ बासरा और भी कई सारे जाने-माने एक्टर्स ने काम किया है. सीरीज को तरुण तेजपाल की एक किताब ‘द स्टोरी ऑफ माइ असासियन्स’ से प्रेरित होकर बनाया गया है.