बहराइच : जिले में हुए गोलीकांड का आरोपी भागते समय बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. श्रावस्ती में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यूपी के श्रावस्ती में शुक्रवार की रात पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी को पकड़ लिया. वह बाइक से भाग रहा था. बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से पिस्टल बरामद हुई है. वह बलरामपुर भागने की फिराक में था.
घटना इकौना थाना क्षेत्र सीताद्वार मोड़ के निकट रात करीब 11 बजे की है. यहां एक तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. बाइक चला रहा युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा. उसके कमर में लगी पिस्टल दूर जा गिरी. आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अपने साथ ले गई.
बाइक में लिखा था प्रधान
पता करने पर उसकी पहचान मृत्युंजय अवस्थी के रूप में हुई. वह बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के सिपहिया प्यूली गांव में हुए गोलीकांड का आरोपी है. वर्तमान ग्राम प्रधान सीमा अवस्थी का भतीजा है. पुलिस ने बताया कि अधिक नशे में होने के कारण वह बाइक से गिर गया. उसकी बाइक में प्रधान लिखा था। आगे की कार्रवाई की जा रही है.