एंबुलेंस में प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म, ड्राइवर ने परिजनों से धुलवाई गाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ..

मध्य प्रदेश के मैहर के अमरपाटन सिविल अस्पताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. एक गर्भवती महिला की रास्ते में डिलीवरी हो गई, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मरीज के परिजन अस्पताल परिसर में एंबुलेंस साफ करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में नजर आ रही यह महिला कोई सफाईकर्मी नहीं, बल्कि एक मरीज की परिजन है.

Advertisement

घटना अमरपाटन ब्लॉक के पगरा गांव की है

यह घटना अमरपाटन सिविल अस्पताल की है, जहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. घटना अमरपाटन ब्लॉक के पगरा गांव की है, जहां रजनीश कोल की गर्भवती पत्नी ममता कोल को गुरुवार दोपहर प्रसव पीड़ा के चलते 108 एंबुलेंस (क्रमांक CG 04 NZ 1305) से सिविल अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ममता ने बच्चे को जन्म दे दिया.

नल से पानी भरकर एंबुलेंस धोने लगे परिजन 

जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया. एंबुलेंस चालक ने परिजनों से वाहन की सफाई करने को कह दिया. मजबूरी में महिला के परिजन अस्पताल परिसर में लगे नल से पानी भरकर एंबुलेंस धोने लगे.

स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल ?

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. यह घटना बताती है कि स्वास्थ्य सेवाओं के दावों और जमीनी हकीकत में कितना अंतर है, जहां एक तरफ सरकार मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है, वहीं इस तरह की घटनाएं उन दावों की पोल खोल देती हैं.

जानें क्या बोले सतना जिला स्वास्थ अधिकारी  

लेकिन शुक्रवार को इस मामले पर बड़ा एक्शन लिया गया. सतना जिला स्वास्थ अधिकारी  एलके तिवारी ने एम्बुलेंस चालक और अटेंडर को पद से पृथक किया है. राज्य शासन स्तर से अनुबंधित संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisements