कीमत 21 करोड़ रुपये… तेंदुए की खाल और जंगली सूअर के दांत लेकर होटल में रुके थे दो तस्कर, हो रही थी डील, तभी…

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक होटल से वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो तेंदुए की खाल और जंगली सूअर के दांत की बरामदगी हुई है, जिनकी अनुमानित कीमत 21 करोड़ रुपये हैं. दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर न्यायालय ने 18 मई तक रिमांड पर भेजा है.

Advertisement

इस मामले में एसडीओ कैलाश भधकरे (वन विभाग) ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम को यह सूचना मिली थी कि उज्जैन में दो लोग ऐसे सक्रिय हैं, जोकि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तेंदुए की खाल और जंगली सूअर के दांत का सौदा कर रहे हैं.

इस सूचना के बाद डीआरआई की टीम ने और भी जानकारी जुटाई और उसके बाद जिला वन प्रभाग के साथ मिलकर टीम के लोग नकली ग्राहक बनकर इन लोगों से मिलने के लिए होटल में पहुंचे. यहां जब तेंदुए की खाल और जंगली सूअर के दांत को लेकर डील पूरी तरह पक्की हो गई तो टीम ने दोनों ही आरोपियों को सबूत सहित गिरफ्तार कर लिया.अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के नाम शैलेंद्र और किशोर हैं. आरोपियों के खिलाफ़ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत आगे की जांच के लिए उज्जैन में जिला वन प्रभाग को सौंप दिया गया.

कैसे होती थी डील?

बताया जाता है कि आरोपियों ने तेंदुए की खाल और जंगली सुअर के दांत बेचने के लिए वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट डाली थी, जिसमें लिखा गया था कि उनके पास दो खाल हैं और वे उन्हें बेचना चाहते हैं. व्हाट्सएप पर डाले गए इस प्रकार के मैसेज की जानकारी जब डीआरआई की टीम को लगी तो उन्होंने तुरंत इस मैसेज को संज्ञान में लिया. व्हाट्सएप पर ही इन लोगों से बात होने के बाद वह नकली ग्राहक बनकर उज्जैन आ गए, जहां उन्होंने उज्जैन की एक होटल में इन लोगों से मुलाकात की और फिर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि तेंदुए की खाल और जंगली सूअर के दांत की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए है.

Advertisements