प्रधानपाठिका को बनाया हवस का शिकार, कार सिखाने के बहाने युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही – कोरबा में रहने वाली एक प्रधानपाठिका के साथ गौरेला थाना क्षेत्र के एक होटल में उसके बेमेतरा जिले के रहने वाले पुराने परिचित शख्स के द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है.

Advertisement1

दरअसल पिछले दिनों गौरेला थाना में कोरबा जिले की रहने वाली एक प्रधानपाठिका ने रिपोर्ट लिखवायी थी कि वह रायपुर में एक कार सिखाने वाले युवक श्रीकांत पांडेय के संपर्क में कार सीखने के लिये आई जोकि बेमेतरा जिले का रहने वाला है.दोनों के बीच फोन पर बात भी होती रही इस दौरान दोनों गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरकंटक जाने वाले मार्ग में स्थित एक होटल में रूके जहां खाने के सामान में श्रीकांत ने महिला को कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और होटल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया.

होश में आने पर उसको अपने साथ गलत कृत्य होने की जानकारी हुयी तो उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और गौरेला थाना में आरोपी श्रीकांत के खिलाफ बीएनएस की धारा 64—2—एम के तहत अपराध क्रमांक 267 दर्ज कराया. जिसके बाद एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर गौरेला पुलिस की टीम बनाकर आरोपी श्रीकांत पांडेय निवासी बेमेतरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और रिमांड मे जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement