Vayam Bharat

जेल के अंदर कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 11 अक्टूबर को लाया गया था जेल

उत्तर प्रदेश :  इटावा में एक कैदी के द्वारा जिला कारागार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई. इस घटना की जानकारी जेल प्रशासन के लोगों को हुई तो उन्होंने पूरे मामले के बारे में पुलिस को अवगत कराया. जहां मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई.

Advertisement

कैदी ने गमछे के सहारे लगाई फांसी

इटावा जिले में जेल के अंदर कैदी के द्वारा फांसी लगाई जाने के मामले में पता चला है कि कैदी रविंद्र कुमार दोहरे जो की ग्राम विजयपुर थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात का रहने वाला था. रविंद्र को 11 अक्टूबर 2024 को जिला कारागार में लाया गया था. आज दिन में तकरीबन 12:00 बंदी बैरक संख्या 9 में शौचालय के लिए कहकर निकाला. काफी देर तक कैदी बाहर नहीं निकला तो जाकर देखा गया कि रविंद्र के द्वारा गमछे का इस्तेमाल करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू किया.

कैदी को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा जानकारी दी गई और बताया गया कि औरैया पुलिस के द्वारा कानपुर देहात के रहने वाले रविंद्र कुमार को पास्को एक्ट के तहत 11 अक्टूबर को जिला कारागार इटावा में लाया गया था. यहां जेल अधीक्षक से पूछताछ की गई तो बताया गया कि कैदी ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल में पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है. इस मामले में मृतक के परिवार के लोगों को जानकारी दे दी गई है. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisements