शौहर की दाढ़ी पसंद ना आने पर देवर के साथ फरार होने वाली भाभी के मामले में नया मोड़ आ गया है. कई दिनों तक देवर के साथ रहने के बाद भाभी जैसे ही घर लौटी जमकर हंगामा हुआ. काफी देर तक हो हल्ला होने के बाद सभी थाने पहुंचे. दाढ़ी वाले पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद वह देवर को पति मानकर उसके साथ रहने के लिए चली गई. पत्नी ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि वह दाढ़ी की वजह से पति को छोड़कर नहीं भागी थी, बल्कि इसकी वजह कुछ और है. उसने आरोप लगया कि खराबी तो पति में है.
दरअसल मेरठ की लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी शाकिर का निकाह सात महीने पहले इंचौली निवासी युवती अर्शी से हुआ था. निकाह के बाद पत्नी ने पति पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाया और कहा कि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं है. इसी बीच पति-पत्नी में इस बात को लेकर विवाद रहने लगा. पत्नी ने कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया है. शाकिर ने दाढ़ी कटवाने से मना कर दिया इसके बाद मौलाना ने पत्नी की शिकायत उसके परिजनों से की. इसी बीच पत्नी अपने क्लीन शेव वाले देवर के साथ फरार हो गई. शाकिर ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई कि उसकी पत्नी 3 फरवरी को मेरे छोटे भाई के साथ फरार हो गई.
ढाई लाख रुपये मांगे
मामला जब पुलिस में पहुंचा तो उसको ढूंढने के प्रयास शुरू हुआ. पुलिस ने महिला और उसके परिजनों पर वापस मेरठ आने का दबाव बनाया. बुधवार शाम को अर्शी अपने देवर के साथ घर वापस पहुंच गई. अर्शी के परिजन भी उज्जवल गार्डन आ गए. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. पति ने 112 पर फोन किया और पुलिस को बुला लिया. इसके बाद शाकिर उसकी पत्नी अर्शी और देवर को पुलिस थाने ले गई. काफी हंगामा हुआ पत्नी ने कहा कि उसको वह देवर के साथ ही रहना चाहती है और उसका पति उसको अगर तलाक देना चाहता है तो उसको ढाई लाख रुपए चाहिए.
बताया क्यों भागी देवर के साथ
पत्नी ने यह भी कहा कि उसने दाढ़ी को लेकर कोई बात नहीं की है , बल्कि उसके पति में कुछ खराबी है , इसलिए वह देवर के साथ फरार हुई थी. बताया जा रहा है कि शाकिर ने कहा कि यदि पत्नी माफी मांगती है तो वह अपने साथ रख लेगा , लेकिन अर्शी ने प्रस्ताव नहीं माना और ढाई लाख की डिमांड कर दी.इसके चलते शाकिर ने थाने के बाहर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद पत्नी देवर के साथ चली गइ. पति का कहना है कि उसने तलाक दे दिया है जो भी पंचायत में फैसला होगा या घर परिवार के लोगों में बैठकर फैसला होगा वह देखा जाएगा.