झांसी: पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने वर्तमान में झांसी के नागरिकों की झांसी ग्वालियर मार्ग पर भीषण जाम की ज्वलंत समस्या को प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई तथा सिटी मजिस्ट्रेट से समाधान निकालने हेतु चर्चा की.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि झांसी ग्वालियर मार्ग अपने आप में झांसीवासियों के लिए बहुत अधिक महत्व रखता है. क्योंकि ग्वालियर मार्ग झांसी को भारत की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ता है. इसके अलावा दतिया में पीताम्बरा माता मन्दिर के कारण झांसी वासियों के लिए एक अहम दर्जा रखता है और यह मार्ग एक जीवनदायक के रूप में अपना बहुत अधिक महत्व रखता है. जब कभी सड़क हादसों में कोई बहुत अधिक घायल अवस्था में अस्पताल या मेडिकल कालेज झांसी में पहुॅचता है और चिकित्सक जब उचित समझते हैं तो घायल को ग्वालियर रिफर कर देते हैं. तब उस घायल के लिए हर पल की कीमत से उसके जीवन से जुड़ी हुयी होती है. घण्टों तक एम्बूलेंस जाम में फंस जाती है तो जीवन पर संकट छा जाता है.
ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण बेहद लापरवाही और नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा है. पाल कालोनी और उसके आस-पास रहने वाले और आस-पास के व्यापारियों के लिए यह मार्ग निर्माण मुसीबत बन गया है. वैकल्पिक मार्ग मानक विहिन बनाया गया है जिसके कारण जहां सूखा है वहां धूल के गुबार उठ रहे हैं और जहां पानी भरा हुआ है वहां कीचड़ ही कीचड़ है. फलस्वरूप पाल कालोनी से निकलने में जान जोखिम में डालने जैसा लगता है. वाहन कीचड़ में धस जाते हैं और फंस जाते हैं। जिन्हें कीचड़ ये बाहर निकालने में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पडता है.
कुछ समय से मार्ग पर लम्बे लम्बे जाम देखने को मिल रहे हैं. हजारों की तादाद में बाहर जाम में लम्बे लम्बे समय तक फंस रहे हैं और दुर्धटनाएं हो रही हैं। घण्टों घण्टों जाम में फंसे लोगों को न पीने का पानी मिलता है और न ही कुछ खाने को मिलता है। अन्दाजा लगाया जा सकता है कि ऐसी स्थिति में जाम में फंसे व्यक्ति की क्या हालत होती होगी।
इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि एक सार्थक योजना बना कर इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर पहल किया जाना अपेक्षित है.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि
1- वैकल्पिक मार्ग का निर्माण मानक के अनुरूप के किया जाए
2- ट्रेफिक प्रबंधन के लिए चौबीस घण्टे सातों दिन यातायात पुलिस नियुक्त की जाए
3- सड़क का निर्माण दु्रतगति से कराया जाने के निर्देश जारी किए जाएं
4- जाम लगने की स्थिति पैदा न होने दी जाए तथा रोड़ किनारे पीने के पानी की व्यवस्था की जाए
5- प्रशासन यदि उचित समझे तो इस मार्ग की व्यवस्था सेना को सौंपने पर विचार कर सकता है
इसके अलावा इस व्यवस्था पर विचार करने हेतु प्रस्ताव दिया
इसके अलावा खोड़न से आइटीआइ होते हुए ग्वालियर चौकी हाइवे पर पहुॅचे
मदन पेट्रोल पम्प से कछियाना मुहल्ला होते हुए रेलवे क्रासिंग पार करते हुए चूल्हे वाले के पास निकलेंगे
सिमरधा बांध होते हुए ग्वालियर रोड़ करारी पर निकलेंगे.
बूढ़ा भोजला होते हुए दतिया निकलेंगे
प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा जाम की समस्या का जल्द स्थायी निदान किए जाने के लिए आश्वस्त किया. इस मौके पर अखिलेश गुरूदेव, सीताराम यादव, शफीक अहमद मुन्ना, राजकुमार फौजी, महेन्द्र मिश्रा, मोहम्मद शाहिद, हुमान खान और मज़हर अली उपस्थित रहे.