Pakistan Cricket: पाकिस्तानी टीम की कम नहीं हो रही मुसीबत… ICC ने फिर सुनाई सजा, जानें पूरा मामला

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पाकिस्तान को पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी. फिर न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान का वनडे सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ हो गया. पाकिस्तान का हालिया चैम्पियंस ट्रॉफी में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम पर ICC का एक्शन

पाकिस्तानी टीम को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने फिर तगड़ा झटका दिया है. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगा है. यह जुर्माना इसलिए लगा है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था.

गौरतलब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर प्रति ओवर की दर से मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. रिजवान बिग्रेड ने चूंकि निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका, इसलिए ये सजा दी गई है. मैच रेफरी जेफ क्रो ने पाकिस्तानी टीम पर जुर्माना लगाया.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है, जिसका अर्थ ये रहा कि अतिरिक्त सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. ऑन-फील्ड अंपायर्स क्रिस ब्राउन और पॉल राइफल, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ एवं चौथे अंपायर वेन नाइट्स ने स्लो ओवर रेट के आरोप लगाए थे.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर शुरुआती दो वनडे मैचों के दौरान भी स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने फाइन लगाया था. यानी पाकिस्तानी टीम ने एक तरह से फाइन के मामले में हैट्रिक बना दी है. मैदान पर करारी हार के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम को आईसीसी की ओर से भी झटके लग रहे हैं.

पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब रहा था. उस टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही थी. पाकिस्तान को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था. फिर भारत के खिलाफ उसे 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली. जबकि बांग्लादेश संग उसका मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था. देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम पिछले 10 (5 वनडे और 5 टी20) में से 8 मुकाबले गंवा चुकी है और उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला.

Advertisements