युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मऊगंज में हुई अहम बैठक

मऊगंज : युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई है. इस संबंध में सोमवार शाम मऊगंज स्थित होटल गैलेक्सी में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभागीय को-ऑर्डिनेटर कृष्णराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना और कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

Advertisement

 

बैठक में चुनाव कार्यक्रम की विस्तार से घोषणा की गई। नामांकन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेगी, वहीं दावा-आपत्ति 28 अप्रैल से 7 मई तक की जा सकेगी. नामांकन पत्रों की जांच 7 से 9 मई तक की जाएगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 11 मई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. मतदान के लिए अधिकृत सदस्यों का निर्माण 16 मई से 14 जून शाम 6 बजे तक किया जाएगा.

 

विंध्य क्षेत्र के प्रभारी कृष्णराज सिंह ने बैठक में जिलेवार कार्यक्रम और चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने युवाओं को चुनाव में भाग लेने के लिए आवश्यक पात्रता और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी साझा की.

 

कार्यक्रम में युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी, विश्वनाथ मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, अक्षुत सिंह, विक्की सिंह, बारिश खान, विभिन्न त्रिपाठी और अर्पित पांडे समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में युवाओं में चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिला और संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता का संदेश दिया गया.

 

 

Advertisements