प्रोफेसर अच्छे नंबर का लालच देकर करता था गंदी हरकत:भेजता था गंदे मैसेज और रील, महिला आयोग से शिकायत

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे को एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि प्राध्यापक ने उसे परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच दिया। इसके बाद वह गंदी हरकत करने लगा।

Advertisement

छात्रा के विरोध करने पर भी वह उसे बार-बार अपने पास बुलाता रहा। प्रोफेसर ने उसे मोबाइल पर गंदे मैसेज और रील भेजकर मिलने के लिए दबाव बनाया।

एक साल पुराना है मामला

दरअसल, यह मामला अगस्त 2023 का है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि डॉ. योगेंद्र चौबे ने परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पहले वह सामान्य व्यवहार करता था, लेकिन बाद में उसने अश्लील इशारे करने लगा। उसने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया, तब भी प्रोफेसर उसे बार-बार अपने पास बुलाने की कोशिश करते।

छात्रों को मोबाइल पर भेजते थे अश्लील मैसेज और रील

 

इतना ही नहीं, प्राध्यापक मोबाइल पर अश्लील मैसेज और रील भेजकर मिलने के लिए दबाव डालते। उसकी हरकतें लगातार बढ़ती गईं। जिससे परेशान होकर छात्रा ने पहने यूनिवर्सिटी प्रशासन से इसकी शिकायत की। लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मामला दबा रहा।

लेकिन जब प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रा ने अगस्त 2023 में राष्ट्रीय महिला आयोग से ऑनलाइन शिकायत की। बाद में जब राष्ट्रीय महिला आयोग ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने आयोग के निर्देश पर अगस्त 2023 में छात्रा की शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में एक से साल अधिक लंबे समय तक जांच के बाद अब जाकर शनिवार शाम को प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया।

खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि छात्रा ने ऑनलाइन राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की कि इंदिरा कला संगीत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे ने उसका लैंगिक और मानसिक शोषण किया है। पुलिस की जांच में शिकायत की सही पाए जाने पर खैरागढ़ थाने में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

अन्य छात्राओं से भी की जा रही पूछताछ अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसा ही गलम व्यवहार किया है। पुलिस यूनिसर्विटी के अन्य छात्रों और शिक्षकों से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने प्रोफेसर से रातभर पूछताछ की और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए रविवार को जेल भेज दिया है।

Advertisements