जशपुर जिले में कृषि योग्य पड़ती भूमि कार्यक्रम की हुई शुरूआत, ग्राम पंचायत कमतरा में स्व समूह की दीदियों को दिया गया फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण

उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र कुनकुरी द्वारा ग्राम पंचायत कमतरा में विगत दिवस समूह की दीदियों को फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया गया.

Advertisement

विदित हो कि जिले अंतर्गत नवाचार कृषि योग्य पड़ती भूमि कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कमतरा का चयन किया गया है. चयनित स्थल का विगत दिनों जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उपस्थित थे.

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार विगत दिवस निरीक्षण के दौरान समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके हाथों में रोजगार देने हेतु महिलाओं के रूचि अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे. कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत समूह की दीदियों को फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

साथ ही महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कार्यक्रम में हर हाथ को हुनर, हर जीवन को अवसर संदेश के साथ बिहान से जुड़ों समूहों के महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार किया जा रहा है.

Advertisements