बलिया : आखिरकार वही हुआ जो बागी बलिया के इतिहास में अब तक नहीं हुआ सनातन धर्म के लोगों के द्वारा सनातन को बचाने के लिए भगवान हनुमान के मंदिर को काले रंग के प्लास्टिक के कपड़े से ढक दिया गया और निर्णय लिया कि अब यहां पूजा अर्चना नहीं होगी.
दरअसल पूरा मामला यूपी के बलिया का है जहां कोतवाली क्षेत्र मवेशी अस्पताल रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर आबकारी विभाग के द्वारा शराब की दुकान खुलवा दी गई है जिसका क्षेत्र वासियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. प्रशासन के द्वारा जब एक न सुनी गई तो क्षेत्र वासियों ने मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया और 8 अप्रैल दिन मंगलवार 2025 की शाम इस कठोर निर्णय से पूर्व भगवान हनुमान की आरती की गई.
हनुमान चालीसा पढा गया और फिर मंदिर को काले रंग के त्रिपाल से पूरी तरह से ढक दिया गया. इस दौरान क्षेत्र वासियों के आंखों में आंसू भी देखने को मिला. अपने निर्णय पर अडिग क्षेत्र वासियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंदिर पर ताला जड़ने से पूर्व सैकड़ो लोगों ने हनुमान चालीसा पढा जो कहीं न कहीं हर किसी के हृदय को चीरता दिख रहा था.
प्रशासन की उदासीनता से नाराज लोगों के द्वारा लिया गया यह निर्णय काफी दुखदाई रहा. युवा समाजसेवी सागर सिंह राहुल ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र वासियों के लिए काफी कठिन रहा लेकिन प्रशासन ने हमें ऐसा करने को मजबूर किया. वर्तमान सरकार पर भी हमला बोला कहा जब तक हमारी मांग नहीं पूरी होगी तब तक भगवान हनुमान के मंदिर में कोई पूजा अर्चना नहीं होगी.
आज भगवान हनुमान मंदिर में की गई पूजा आखरी थी और इस निर्णय पर हम क्षेत्रवासी तब तक कायम रहेंगे जब तक मंदिर के बगल से शराब की दुकान नहीं हटाई जाएगी. आपको एक बार फिर बता दे की बागी बलिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मंदिर को काले रंग के कपड़े से पूरी तरह से ढक दिया गया.