कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मामले में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि मांगे पूरी होने तक काम बंद और प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है. डॉक्टरों ने कहा कि वे अपना काम बंद और प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उनकी मांगों को लेकर किए गए सभी वादे पूरे नहीं हो जाते.
आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटाने की ममता बनर्जी की घोषणा की सराहना की और इसे अपनी नैतिक जीत बताया. वहीं आंदोलन खत्म करने की सीएम की अपील पर डॉक्टरों ने कहा कि हम आरजी कर रेप-हत्या केस में आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं.
मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा : डॉक्टर
आंदोलनकारी डॉक्टरों में से एक ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री के किए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. हम आरजी कर रेप-हत्या मामले के संबंध में आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री और डॉक्टरों के बीच बैठक
जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वो आज सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे और अपना ‘काम बंद करने’ और प्रदर्शन पर फैसला करेंगे. ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास से लौटने के बाद डॉक्टर ‘स्वास्थ्य भवन’ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर मुख्यमंत्री और डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई.
सीएम ममता ने मानी डॉक्टरों की मांगें
इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा. डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बातचीत सफल रही और डॉक्टरों की करीब 99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं.