जनता ने किया गोमती मित्रों को सलाम! सीता कुंड की सफाई देख लोग बोले – ‘अब हर रविवार कुछ खास है’

सुल्तानपुर : किसी भी सामाजिक संगठन के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है की आम जनमानस न केवल उसके कार्यों की चर्चा करें बल्कि प्रशंसा करते हुए यह भी कहे की गोमती मित्रों जैसा कोई नहीं हो सकता,स्वच्छता जागरूकता व सीता कुंड धाम की भव्यता ने मजबूर कर दिया है जनपद वासियों को यह कहने के लिए की “वाह गोमती मित्र आपके संकल्प को नमन”.

 

 

साप्ताहिक श्रमदान के दिन धाम पे मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने जनपद वासियों के स्नेह को गोमती मित्र मंडल की बड़ी सफलता बताते हुए कहा की किसी भी सामाजिक संगठन को जनमानस का इतना स्नेह और आशीर्वाद मिलना बहुत बड़ी बात है, उनकी बातों को आगे बढ़ाते हुए मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने कहा की स्वच्छता जागरूकता यात्रा के प्रारंभिक दो-तीन वर्षों को छोड़ दिया जाए तो उसके बाद नगर वासियों ने भी मां गोमती की स्वच्छता के प्रति गंभीर होना शुरू किया है,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने प्रशासनिक उदासीनता का जिक्र करते हुए कहा की इतने प्रयासों के बाद भी पक्का घाट और पक्की सीढ़ियां ना होना बहुत कष्टप्रद है,

 

श्रमदान 6 बजे से शुरू होकर 9 बजे पूरे परिसर की साफ सफाई के साथ समाप्त हुआ जिसमें संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना पाठक,राजेंद्र शर्मा,दिनकर सिंह,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,आलोक तिवारी,रामू सोनी,अभय मिश्रा,प्रांजल,विपिन सोनी,राजीव कसौधन,सुजीत कसौधन,जन्मेजय प्रताप सिंह, राज मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

Advertisements