मुजफ्फरपुर पुलिस जिस पुरुषोत्तम को बता रही फरार, वो SSB में तैनात मिला; सुरेश सिंह मस्तान हत्याकांड में आरोपी

बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला सामने में आया है. दरअसल, पुलिस जिस आरोपी को फरार बता रही है और कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. उस आरोपी को मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एसके झा ने ढूंढ निकाला है. पूरा मामला मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां तीन वर्ष पहले कुंडवा चैनपुर के चर्चित सुरेश सिंह मस्तान हत्याकांड में कुल दस लोगों को आरोपी पाया गया था. इस मामले में मोतिहारी कोर्ट ने पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई चल रही है.

आरोपी पुरुषोत्तम कुमार के बारे में कुंडवा चैनपुर की पुलिस कोर्ट को लगातार बता रही थी की आरोपी पुरुषोत्तम फरार है और पकड़ से बाहर है. मामले को लेकर कोर्ट काफी सख्त है. कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ कुर्की करने का आदेश भी दे दिया, लेकिन पुलिस की शिथिलता की वजह से कार्रवाई आगे बढ़ नहीं पा रही है. पीड़ित की ओर से मामले की पैरवी कर रहे मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एसके झा ने फरार आरोपी को ढूंढने लगे तो उन्हें जानकारी मिली कि पुरुषोत्तम कुमार मुजफ्फरपुर स्थित एसएसबी के डीआईजी कार्यालय में नियमित रूप से कार्य कर रहा है और नियमित रूप से वेतन भी ले रहा है.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस पूरे मामले की जानकारी बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग पटना, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, एसएसबी के महानिदेशक, आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक मोतिहारी सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय, नई दिल्ली को दी गई और कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. कांड के सूचक हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय कुंडवा चैनपुर थाना की पुलिस आरोपी पुरुषोत्तम कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हम थाना और पुलिस अधिकारियों के पास जा-जाकर थक चुके हैं.

पुलिस बता रही थी फरार

वहीं पीड़ित के वकील और मानवाधिकार मामलों के जानकार अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि इस पूरे मामले को पुलिस ने दबाने की कोशिश की. यही वजह है कि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. अगर पुलिस चाह लें तो आरोपी की गिरफ्तारी आसानी से की जा सकती है, लेकिन पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है. हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद से ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई.

Advertisements
Advertisement