‘अब सीमा हैदर को जाना ही होगा’… नोएडा के जिस रबूपुरा गांव में रह रही, वहीं शुरू हुआ विरोध

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है. बदला लेने की मांग हर भारतवासी कर रहा है. जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार ने भी कड़ा एक्शन लिया है. वीजा लेकर पाकिस्तान से आए नागरिकों को एक हफ्ते के अंदर देश छोड़ने को कहा गया है. ऐसे में अब पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की चर्चा जोरों पर हो रही है, जो इस समय नोएडा के रबूपुरा में रह रही है. रबूपुरा के स्थानीय लोगों ने सीमा हैदर को लेकर पुलिस-प्रशासन से एक बड़ी मांग कर दी है, जो उसके लिए चिंता का सबब बन सकती है.

Advertisement

पहलगाम हमले को लेकर स्थानीय लोगों ने तो अपना पक्ष रखा, लेकिन सीमा सचिन हैदर के घर का दरवाजा ही नहीं खुला, जो सीमा हैदर हर भारत के खुशी के पल में शरीक होकर सोशल मीडिया पर अपना और सचिन का वीडियो अपलोड करती थी, वो पहलगाम के हमले पर अभी तक शांत क्यों है?

Ads

अब भारत में नहीं रह पाएगी सीमा हैदर!

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि कोई भी पाकिस्तानी अब भारत में नहीं रह सकता तो सीमा हैदर भी नहीं रह पाएगी. सीमा बिना वीजा के भारत आई थी. अब जब वैध और अवैध तरीके से रह रहे सभी पाकिस्तानी वापस जा रहे हैं तो सीमा हैदर को भी सरकार को वापस भेजना चाहिए. सीमा दुश्मन देश की नागरिक है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि 26 जनवरी, 15 अगस्त या भारत-पाकिस्तान के मैच हर समय सीमा हैदर भारत के साथ खड़े होने की बात करती थी. वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी, लेकिन पहलगाम अटैक के बाद अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई वीडियो अपलोड नहीं किया. आखिर क्या मजबूरी है, जो अभी तक सीमा हैदर ने हमले की निंदा नहीं की.

क्या बोले सीमा हैदर के वकील एपी सिंह?

वहीं सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले की जानकारी होने पर सीमा बहुत परेशान और दुखी है, जबकि वह खुद अस्पताल में हैं. हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म ग्रहण करके नेपाल पहुंची. नेपाल में सचिन मीणा के साथ शादी की और भारत में भी आकर दोनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई. शादी के बाद पिछले माह उसने एक बेटी को जन्म दिया है.

Advertisements