Left Banner
Right Banner

ढाई महीने बाद भी नहीं पकड़ा गया रेप का आरोपी, जमानत की रिट हाईकोर्ट से खारिज, जानिए पूरा मामला

सुल्तानपुर: ढाई माह पहले दलित युवती से गांव के ही एक व्यक्ति ने रेप किया, आरोपी तब से फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम है, ये घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है.

11 अगस्त की शाम शौच के लिए घर से निकली युवती के साथ गांव के ही व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. लोक लाज की डर से घर वालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी. पीड़ित के घर वाले आरोपी व्यक्ति के घर शिकायत देने गए तो वहां पर मौजूद आरोपी के बेटे ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को तहरीर दी. पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी राकेश उर्फ लाली पांडे और संगम पांडे पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

मुकदमा लिखे जाने के बाद से आरोपी व्यक्ति फरार है जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही, आरोपी ने अपने ऊपर लगे मुकदमे को रद्द करने, गिरफ्तारी पर रोक लगाने व अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में रिट डाली. हाईकोर्ट ने आरोपी के वकील की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी. बावजूद अभी तक गिरफ्तारी न हो सकी.

धरने पर बैठने की चेतावनी

पीड़िता की मां का कहना है कि वह लगातार सीओ ऑफिस व थाने का चक्कर लगाते लगाते थक गई अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न हो सकी. आरोपी के परिजन द्वारा पीड़िता के परिजनों व उसकी मदद करने वाले को लगातार रेकी कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. न्याय न पाने की उम्मीद देख दुष्कर्म पीड़िता की मां ने सीओ ऑफिस के सामने धरने पर बैठने की बात कही है.

Advertisements
Advertisement