अपराध पर नकेल कसने के साथ ही साथ और यातायात नियमों को दुरुस्त करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस वाहन चैकिंग अभियान चलाती है. इससे पुलिस को कई तरह के अपराधों को रोकने में सफलता मिलती है. ऐसे ही कुछ झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो काफी दिनों से दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में फरार चल रहा था.
रांची पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रही थी. इसी दौरान चतरा जिला के तहत आने वाले सदर थाना क्षेत्र की एक युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी कमलदेव यादव वाहन चेकिंग के क्रम में ही गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में युवती ने सदर थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
कार की थी जब्त
इस मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही थी.इसी बीच शनिवार को रांची की ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी की कार को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर रोका था. इस दौरान पुलिस ने उस पर फाइन भी लगाया था, लेकिन जुर्माना जमा नहीं करने पर पुलिस ने उसकी कार को जब्त कर लिया था. यह सूचना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
चतरा जिले के सदर थाने को इस संबंध में जानकारी मिली. पुलिस ने पाया कि युवती ने जिस कार नंबर का जिक्र किया था यह वही कार है. इसके बाद सदर थाने की पुलिस ने पंडरा ओपी थाने की पुलिस की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया. जानकारी के मुताबिक, फरवरी महीने में आरोपी कमलदेव यादव ने चतरा जिला के सदर थाना क्षेत्र की ही रहने वाली एक लड़की को अपने प्यार के जाल में फसाया था और फिर शादी का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया था.
आरोपी अरेस्ट
आरोपी युवती को मार्च के महीने में कार में बैठाकर चतरा से रांची लेकर आया था. यहां सुखदेवनगर थाना एरिया में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. इसके बाद युवती को वापिस से उसके घर चतरा छोड़ दिया था. इसी बीच युवती के गर्भवती होने की सूचना मिलने और शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की थी. इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.