फ्रेंडशिप डे दोस्तों के साथ खुशियां मनाने का दिन है. दोस्त साथ नहीं हैं तो उसे खूबसूरत संदेश भेजकर आप अपनी भावनाएं जता सकते हैं. कल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे है. ये पूरा दिन सच्चे दोस्त को समर्पित होता है.
फ्रेंडशिप डे का इतिहास:साल 1958 में हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने फ्रेंडशिप डे की अवधारणा दी थी. साल 1998 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में मान्यता दी. अब संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देश अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं.
आखिर क्यों सेलिब्रेट किया जाता है फ्रेंडशिप डे: फ्रेंडशिप डे हमारे जीवन में दोस्तों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है. सच्चा मित्र वह है जो बिना किसी आलोचना के हमारा समर्थन करता है और समझता है. वे हमारे सुख-दुख साझा करते हैं और भावनात्मक समर्थन का एक विश्वसनीय स्रोत प्रदान करते हैं. यह दिन इन सार्थक रिश्तों पर विचार करने और हमारी भलाई पर उनके सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार करने का अवसर प्रदान करता है.
कैसे सेलिब्रेट करें फ्रेंडशिप डे: फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को उसकी पसंद का गिफ्ट दे सकते हैं. मार्केट में ग्रिटिंग कार्ड भी उपलब्ध हैं. आप वाट्सएप पर अच्छा मैसेज भी भेज सकते हैं. आप चाहें तो अपने दोस्त को ई-मेल के जरिए भी शुभकामनाएं दे सकते हैं. फ्रेंडशिप डे 2024 की थीम “बिल्डिंग ब्रिजेज ऑफ काइंडनेस” है.
बॉलीवुड की फिल्मों में दोस्ती: दोस्ती को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में भी बनी है. इसमें शोले, याराना, यारियां, आनंद, अंदाज अपना-अपना, दिल चाहता है, वेक अप शिड, दोस्ताना, जाने तू या जाने ना, रॉक ऑन, थ्री इडियट जैसी फिल्में शामिल है. इन फिल्मों में दोस्ती की असल तस्वीरें देखने को मिलती है.
दोस्तों को भेजें शुभकामना संदेश:
हमारी दोस्ती हर गुजरते दिन के साथ मजबूत होती रहे. फ्रेंडशिप डे मंगलमय हो.
तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना, हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
प्यार, खुशी और यादगार पलों से भरे दिन की शुभकामनाएं.
आपके लिए मित्रता दिवस मंगलमय हो.
सच्चा दोस्त वह होता है जो हमेशा आपके साथ रहता है, चाहे कितनी भी दूरी क्यों न हो.
दोस्ती वह सुनहरा धागा है जो सारी दुनिया के दिलों को बांधता है.