Vayam Bharat

रिपोर्टर ने पूछा- अब क्या प्लान है?, अरशद बोले- अभी तो माल इकट्ठा करना है! वीडियो वायरल

पेरिस में अरशद नदीम ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश को खुश होने का मौका दिया. नदीम ने 32 साल से चले आ रहे पाकिस्तान में ओलंपिक मेडल के सूखे को खत्म किया. जाहिर है, पाकिस्तान की आवाम को उन्हें कंधों पर उठाना ही था.

Advertisement

इस जीत का फल उन्हें इनामों की झड़ी के रूप में मिला. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां अरशद नदीम को कोई न कोई गिफ्ट दे रहा है. उनके घर में तोहफों की कतार लगी है, और उनके गांव में न्यूज चैनलों की. हर कोई उनसे इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रहा है, और उनकी क्लिप्स वायरल हो रही हैं.

इसी कड़ी में, अरशद नदीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनकी सादगी और मासूमियत पर फिदा हो गए हैं.

वायरल हो रहे एक वीडियो में नदीम को एक रिपोर्टर से बात करते हुए दिखाया गया है. रिपोर्टर उनसे उनके भविष्य की योजनाओं पर सवाल पूछता है. जब रिपोर्टर ने पूछा, अब आगे का क्या प्लान है? तो उन्होंने कहा माल इकट्ठा करना है, पैसे इकट्ठा करना है.

इसी इंटरव्यू में वह आगे कहते हैं कि वह अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों को हज यात्रा पर ले जाना चाहते हैं, जो वह इकट्ठा किए गए पैसों से करेंगे. इस वीडियो को भारतीय यूजर्स से भी प्यार मिला, और एथलीट की सादगी और मासूमियत की सराहना की गई.

एक इंटरव्यू में अरशद नदीम ने अपने गांव से जुड़ाव के बारे में बताया. अरशद नदीम का संबंध पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चुन्नू नामक जगह से है. वे एक गरीब परिवार से हैं, और उनके पिता राजमिस्त्री हैं. उनका इरादा है की उनके गांव में जैवलिन थ्रोअर के लिए एक अकाडमी बनें, जहां विश्व स्तर के जैवलिन थ्रोअर तैयार हो सकें.

Advertisements