ब्राह्मणी नदी में ऊफान से रास्ता हुआ बंद, बचाव दल ने प्रसूता और दो नवजात शिशुओं को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

चित्तौड़गढ़: भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. मूसलाधार बारिश से रावतभाटा क्षेत्र की ब्राह्मणी नदी में  ऊफान होने से कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है. इधर मूसलाधार बारिश से रास्ता बंद हो गया, जिससे एक गर्भवती महिला पूरी रात प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया तब जाकर प्रसूता और दो नवजात शिशुओं को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रावतभाटा क्षेत्र में लगातार हुई जोरदार बारिश से एक महिला की जान पर बन आई. झमाझम बरसात से ब्राह्मणी नदी ऊफान पर आने से रास्ते बंद हो गया. ग्राम पंचायत धानगढ़ मऊ कला पंचायत के गांव लाडपुरा में प्रियंका पत्नी पीरु भील को प्रसव पीड़ा हुई.  रातभर महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन तेज बारिश से ब्राह्मणी नदी ऊफान पर होने कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया. जिसकी वजह से परिजन महिला को अस्पताल नहीं ले जा पाए.

ग्रामीण महिलाओं ने मिलकर महिला का प्रसव करवाया. महिला के पति ने सरपंच प्रतिनिधि से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई, जिस पर सरपंच प्रतिनिधि ने प्रशासन को अवगत करवाया. जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आया और भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद नवजात शिशुओं और प्रसूता का रेस्क्यू किया.

तीनों को उप जिला अस्पताल भेजा गया. महिला ने दो बच्चियों को जन्म दिया. चिकित्सकों की देखरेख में तीनों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. रेस्क्यू के दौरान बोराव सरपंच, तहसीलदार, थाना अधिकारी भैंसरोडगढ़, बोराव चिकित्सक ने सहयोग किया. जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए.

Advertisements