सड़क बही, सिस्टम भी बहा! छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों की जद्दोजहद की दर्दनाक तस्वीर

छत्तीसगढ़ :  गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बारिश ने जहां एक ओर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है, वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने जिल्दा, कोडगार और कोरबा जिले के सैला, सेमरा, लैगा को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बह जाने से आवागमन ठप हो गया है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertizement

 

स्थानीय ग्रामीणों ने टूटी सड़क पर लकड़ी के पट्टियों और लोहे के पाइप से एक अस्थाई और खतरनाक पुल बनाया है, जिसके सहारे वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आवागमन कर रहे हैं.यह अस्थाई पुल बेहद जोखिम भरा है, लेकिन ग्रामीणों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है.

 

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेका कंपनी ने पास में नदी पर पुल निर्माण के दौरान सड़क को तोड़ दिया था.इसके लिए बनाया गया बाईपास भी मजबूत नहीं था, जिसके कारण बारिश में सड़क का हिस्सा बह गया और यह दो हिस्सों में बंट गई. ग्रामीणों का कहना है कि ठेका कंपनी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही और अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है.

 

जब ग्रामीणों की समस्या को किसी ने नहीं सुना, तो उन्होंने खुद ही लोहे के पाइप और लकड़ी के पट्टियों से इस टूटी सड़क पर अस्थाई पुल बनाया.इस जोखिम भरे रास्ते से लोग बमुश्किल अपनी जरूरतों के लिए आना-जाना कर रहे हैं.

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और ठेका कंपनी से इस सड़क की मरम्मत और मजबूत बाईपास बनाने की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारू हो सके और जोखिम भरे रास्ते से उन्हें निजात मिले.

Advertisements