भारी बारिश के बीच राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां के पिपलोदी में एक प्राइमरी स्कूल की छत ढह गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय स्कूल में 60 बच्चे मौजूद थे। 30 बच्चों को मामूली चोट आई है, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। 5 बच्चों की मौत की सूचना मिली है। घायलों में कुछ की हालत बहुत गंभीर है।
एसपी झालावाड़ अमित कुमार के मुताबिक, झालावाड़ के पिपलोदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 3-4 बच्चों की मौत हो गई। कई छात्र घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर झालावाड़ कलेक्टर और एसपी अमित कुमार बुडानिया घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।
सूचना मिलने पर आला अधिकारी पहुंचे। आसपास के क्षेत्रों से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अब तक की जानकारी के मुताबिक, यहां 100 बच्चों का रजिस्ट्रेशन है, लेकिन आज सुबह 60 बच्चे स्कूल पहुंचे थे।
CM ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावरने हादसे पर दुख जताया और जिलाधिकारी से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री भजन लाल ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को राहत तथा बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल की इमारत पहले से जर्जर थी। अधिकारियों को कई बार सूचना पहुंचाई गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।