Left Banner
Right Banner

जोधपुर के कोर्ट में जज के चैंबर की छत गिरी:आज एनडीपीएस कोर्ट खुलने पर पूरा फर्नीचर टूटा हुआ मिला

जोधपुर के पुराने हाईकोर्ट परिसर में एनडीपीएस कोर्ट जज के चैम्बर की छत गिर गई। सोमवार सुबह स्टाफ ने कोर्ट रूम और चैम्बर खोला तो छत का हिस्सा गिरा हुआ था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। चैम्बर में रखा अधिकांश फर्नीचर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर (पुराना हाईकोर्ट) में ही एनडीपीएस कोर्ट संख्या-1 है। यहां विशिष्ट न्यायाधीश मधुसूदन मिश्रा के ऑफिस का स्टाफ सोमवार सुबह कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट रूम व चैम्बर का गेट खोला तो अंदर पूरा सामान क्षतिग्रस्त पड़ा था। टी-टेबल का शीशा सहित लगभग पूरा फर्नीचर टूटा पड़ा था। सामान पर भारी भरकम सीमेंट-बजरी के बड़े टुकड़ों के साथ फॉल्स सीलिंग ढही हुई थी। फॉल्स सीलिंग के साथ लगी लाइट्स भी टूटकर जमीन पर बिखरी पड़ी मिली।

मरम्मत का काम करने के लिए टीम पहुंची

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में मरम्मत का काम करने के लिए टीम पहुंच गई। रिपेयर का काम शुरू कर दिया गया। फिलहाल कोर्ट रूम और चैम्बर के सामान को बाहर निकाल मरम्मत कराई जा रही है।

घटना अवकाश के दौरान होने की आशंका

शुक्रवार (8 अगस्त) को अंतिम कार्य दिवस पर रोजाना की ही तरह काम हुआ था। इसके बाद शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते कोर्ट नहीं खुला था। सोमवार सुबह कोर्ट खुला तो इस घटना का पता चला। ऐसे में आशंका यही जताई जा रही है कि इसी अवधि में यह हादसा हुआ होगा। इसमें यह भी सामने आया कि छत का प्लास्टर पूरी तरह से खराब हो चुका था। छत भी काफी कमजोर नजर आ रही है। ऐसे में इस परिसर के अन्य बिल्डिंग्स की जांच भी करवाई जा रही है।

Advertisements
Advertisement