Vayam Bharat

इटावा: त्यौहार के मद्देनजर रूट में किया गया बदलाव, यहां गुजरने से पहले हों जाये सावधान

इटावा : दीपावली के त्यौहार को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद रूट डायवर्सन का काम किया गया. अगर आप शहर में आना चाहते हैं तो पहले रूट में हुए बदलाव को अच्छे से जान ले.

Advertisement

यहां-यहां पर किए गए बदलाव

इटावा में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक रूट डायवर्सन कर दिया गया है. इसके तहत अब पहले जो लोग तीन पहिया और चार पहिया वाहन को पचराहा से राजागंज की तरफ ले जाते थे अब वह यहां अपने वाहन को नहीं ले जा पाएंगे। उनको अपने वाहन सीओ लसटी चौराहा सेलतकोलनया, नौरंगाबाद, शास्त्री चौराहा होतेहुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

सीओ सिटी चौराहा से तीन व चार पहिया वाहन राजागंज की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन सीओ लसटी चौराहा सेलतकोलनया, नौरंगाबाद, शास्त्री चौराहा होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे.

वहीं रामू डोसा तिराहे से तीन तीन पहिया और चार पहिया वाहन नगर पालिका चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सीओ सिटी चौराहा, पचराहा या तिकोनिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

नौरंगाबाद चौराहा से तीन तीन पहिया और चार पहिया वाहन तिकोनिया चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन नौरंगाबाद चौकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

साबितगंज की ओर से तीन पहिया और चार पहिया वाहन तहसील चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन नौरंगाबाद चौराहा तकिया चौराहे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

रामगंज तिराहे से तीन तीन पहिया और चार पहिया वाहन तहसील चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन नौरंगाबाद चौराहा नौरंगाबाद चौकी या शास्त्री चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

वही गाड़ी पूरा से आने वाले वाहन तहसील चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. एसएसपी यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि दीपावली के त्यौहार के मौके पर बाजार में काफी भीड़ रहती है और ऐसे में तीन पहिया या फिर चार पहिया वाहन भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच जाते हैं जिसकी वजह से भीषण जाम लग जाता है.

Advertisements