Vayam Bharat

काशी के संत समाज ने अखिलेश यादव के बयान पर किया कड़ी निंदा

Uttar Pradesh:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संतों व मठाधीशों को माफिया का पर्याय वाले बयान पर काशी के संत समाज में खासी नाराजगी देखी जा रही है. काशी के संत समाज ने अखिलेश यादव के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. और कहा है,कि अखिलेश यादव की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है, ऐसा व्यक्ति कभी भी सनातनी नहीं हो सकते है.

Advertisement

आपको बता दें कि पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी बालक दास ने कहा है, कि जिन माफिया गुंडो के बल पर वह अपनी सरकार चलाते थे आज वह सब लोग दुनिया छोड़कर चले गए हैं.आज उनको संत और मठाधीश माफिया लग रहे हैं, संतों के प्रति उनका यह बयान उनके संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है.

वहीं अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती ने कहा है, कि उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे माफिया के दलालों को ठीक तरह से जानती है,और समय आने पर इसका सही जवाब देगी और जरूरत पड़ी तो संत समाज भी उनके विरुद्ध अभियान चलाएगा.

काशी विश्वनाथ परिषद के प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि हमारे देश के संत हमारी सनातन व्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करते हैं,और उनको माफिया का पर्याय कहना यह सर्वथा अनुचित है, अखिलेश यादव को ऐसी हल्की बयानबाजी से बचाना चाहिए.

Advertisements