Vayam Bharat

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ‌ने पितृ पक्ष में वृद्धाश्रम में कराया भोजन

रायपुर: विप्र सामाजिक संस्था समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रदेश मातृशक्ति परिषद् ईकाई ने रविवार 29 सितम्बर को को कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को‌‌ पितृ पक्ष के अवसर पर भोजन कराया.

Advertisement

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रांत प्रमुख प्रमिला तिवारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डा. आरती उपाध्याय ने इस आयोजन के विषय में जानकारी दी है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संगठन द्वारा पितृ पक्ष में भोजन वितरण किया गया. वृद्धजनों को फल भी बांटे. इस अवसर बुजुर्गों ने उपस्थित संगठन सहयोगियों को आशीर्वाद दिया.

संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पं.शैलेन्द्र रिछारिया ने कहा कि भारतीय हिन्दू संस्कृति एवं परम्परा के अनुसार श्राद्ध का अभिप्राय श्रद्धा से है, इसलिए हर वर्ष पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों को याद करते हुए श्राद्ध कर्म किया जाता है. प्रत्येक वर्ष पितरों की प्रसन्नता,दु:खों से मुक्त होने का पर्व श्राद्ध 16 दिनों तक मनाया जाता है!प्रत्येक परिवारजन की मृत्युतिथि पर श्राद्ध,पिंडदान, जलदान आदि करके पितरों को तृप्त करते हैं. सनातन धर्मावलंबियों द्वारा पितरों की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए तर्पण, श्राद्ध कर्म आदि करना आवश्यक समझा जाता है.

संगठन की प्रदेश सचिव अर्चना दीवान ने बताया कि प्रतिवर्ष पितृ पक्ष एवं अनेक पर्वों पर संगठन के सभी सहयोगी वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों की सेवा के लिये आते हैं.

इस अवसर पर राजेश्वरी शर्मा, स्वाति मिश्रा, खुशबू शर्मा, ममता शर्मा, अमिता मिश्रा, कीर्तिका तिवारी, रश्मि शर्मा, पं.सजल तिवारी, पं.विवेक दुबे, पं.अनुराग त्रिपाठी, पं.पृथ्वी दुबे, पं.गौरव मिश्रा एवं डा.भावेश शुक्ला “पराशर” उपस्थित थे.

Advertisements