बरेली : सिर में गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का निजी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था.मामले में उसके ममेरे भाई को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है.
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में गोली लगने से घायल सोनू की उपचार के दौरान मौत हो गई. वह मोहनपुर गांव में 27 जनवरी को अपने साथियों के साथ अलाव ताप रहा था.उसी वक्त उसके सिर में गोली लग गई गोली उसके में मेरे भाई के तमंचे से चली थी.
आरोपी युवक पहले ही जेल जा चुका है। 19 वर्षीय सोनू सफाई कर्मी था वह 27 जनवरी को शाम अपने साथियों के साथ अलाव ताप रहा था.इसी दौरान उसे सिर में गोली लगी थी साथियों ने घटना से अनजान बनकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने उसके सिर में गोली लगने के बाद बताई. सोनू ने परिजन घटना को लेकर खामोश थे.बाद में उनकी मां की तहरीर पर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई थी.
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला था कि सोनू के मेरे भाई अमन बाबू के तमंचे से गोली चली थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था जहां रविवार को उसकी मौत हो गई है मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. है ।