स्कैमर खुद हो गया हैक… जाल में फंसाने चला था रायबरेली का गौरव, हैकर ने ‘सिस्टम’ पर पलट दिया खेल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला एक युवक इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, एक युवक ने रायबरेली से ऑनलाइन स्कैम करने वाले शख्स का खुलासा करने का दावा किया है. यूजर ने कहा कि आरोपी माइक्रोसॉफ्ट का टेक सपोर्ट बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाता, और फिर उनकी बैंक, अन्य निजी जानकारी हासिल कर लेता था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @NanoBaiter नाम के यूजर ने एक पोस्ट के जरिए रायबरेली के रहने वाले गौरव त्रिवेदी नाम के शख्स के स्कैम का पर्दाफाश करने का दावा किया है. युवक ने आरोपी की तस्वीर, आडियो, वीडियो और लोगों को फंसाने के तरीके को शेयर किया है. युवक ने अपने बायो में स्कैम और स्कैमर का पता लगाने वाला बताते हुए जानकारी साझा की है. वहीं अब इस पोस्ट पर पुलिस ने संज्ञान लिया है.

यूजर ने एक्स पोस्ट पर साझा की जानकारी

यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि स्कैमर का नाम गौरव त्रिवेदी है, जो खुद को माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट होने का झूठा बहाना बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाता है. युवक ने कहा कि स्कैमर ने मुझे भी फंसाने की कोशिश की, लेकिन मैंने इसको निजी जानकारी और पैसे देने के बजाए उसका लैपटॉप हैक कर लिया. जिसके बाद इसके वेबकैम से इसकी सारी करतूत उजागर हो गई.

यूजर ने दावा किया कि स्कैमर गौरव त्रिवेदी अपने घर रायबरेली से ही लोगों को ठगने का काम करता है. गौरव त्रिवेदी एक क्लासिक माइक्रोसॉफ्ट स्कैम चलाता है. उसने बताया कि ये लोगों के नकली पॉप-अप चेतवनी से शुरू होता है, जो यूजर की स्क्रीन को लॉक करने का काम करता है. इसके बाद स्कैमर आगे का काम खुद यूजर से करवाता है.

लोगों को स्कैमर कैसे बनाता था शिकार?

आरोपी रिमोट एक्सेस से लोगों की निजी जानकारी को हासिल करता था. पीड़ित जैसे ही हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते थे वो सीधे स्कैम से जुड़ जाते. इसके बाद आरोपी पीड़ित के लैपटॉप .या कंप्यूटर को ठीक करने के लिए रिमोट एक्सेस देने का दबाव डालते हैं. रिमोट एक्सेस मिलने के बाद ये लोगों की निजी जानकारी चुरा लेते थे.

स्कैमर के लैपटॉप को हैक करने का दावा

एक यूजर ने दावा किया है स्कैमर ने उनके साथ भी ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उसे अपने रिवर्स-हैकर करने वाले वर्चुअल मशीन का एक्सेस दे दिया. यूजर ने दावा किया कि उसने स्कैमर गौरव त्रिवेदी के वेबकैम फीड को कैप्चर कर लिया.

स्कैमर के वेबकैम फीड से जानकारी निकालने के बाद युवक ने सारे वीडियो और फोटो को स्क्रीमशॉट को सबूत के साथ शेयर किया है. इतना ही नहीं उसने रायबरेली पुलिस को भी टैक करते हुए कार्रवाई करने की अपील की है.

पुलिस पहुंचने से पहले फरार हो गया

वहीं इस मामले पर रायबरेली सीओ सिटी अमित सिंह ने कहा कि एक्स पर स्कैम के दावे वाली पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्स पर दी गई डिटेल की जानकारी की तो पता चला कि आरोपी युवक शहर कोतवाली के लोधवारी कोठी के पास निराला नगर का रहने वाला है.

डिटेल मिलने के बाद जब पुलिस निराला नगर स्थित आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी फरार हो चुका था. हालांकि रायबरेली में स्कैमर के खिलाफ कोई शिकायती आवेदन नहीं मिला है. इस मामले में साइबर टीम लगी हुई है.

Advertisements
Advertisement