Left Banner
Right Banner

रात में सो रही पत्नी को खाट समेत ले जाने लगे बदमाश, जागा पति और फिर हुआ ऐसा…

राजस्थान के उदयपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बदमाश सो रही महिला को खाट सहित उठाकर ले जाने लगे. तभी महिला की नींद खुल गई और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इसी बीच, पति जाग गया और वह शोर मचाने लगा. इस पर बदमाशों ने पति की लाठी-डंडों की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में पति बुरी तरह घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये घटना पहाड़ा थाना क्षेत्र के भाटड़िया गांव की है. पति-पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ये घटना 9 मार्च की है. रात में पति-पत्नी अलग-अलग खाट पर सो रहे थे. इसी बीच, रात 11 बजे के करीब ताराचंद, भइउ सहित अन्य दो बदमाश घर में आ गए. सोती हुई महिला को खाट सहित उठाकर ले जाने लगे.

पति के साथ बदमाशों ने की मारपीट

तभी महिला की नींद खुल गई और वह अपने पति को चिल्लाकर बुलाने लगी. पति ने देखा तो उसने विरोध किया और शोर मचाकर गांववालों को बुलाने लगा. इस पर बदमाश उसके साथ मारपीट करने लगे. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पति का नाम नरेश है. मारपीट की घटना में उसे चोटें आई हैं. उसके दांत टूट गए हैं. पैर और हाथ पर भी चोट आए हैं.

पुलिस घटना की जांच में जुटी

पीड़ित युवक के मुताबिक, आरोपियों से किसी भी बात पर पहले कोई विवाद नहीं हुआ. पता नहीं, उनके परिवार के साथ उन्होंने ऐसा क्यों किया. पत्नी से भी किसी बात पर कोई रंजिश नहीं थी. बदमाश बुरी नीयत से उनके घर आए थे. इस हरकत से पति और पत्नी दोनों दहशत में हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे. एक अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची थी. घरवालों के साथ पड़ोसियों से भी बात की है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित युवक का अस्पताल में इलाज कराया गया है.

Advertisements
Advertisement