हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कांचा जंगल में बेजुबानों के साथ हुई क्रूरता के विरोध में शिवसेना ने कलेक्ट्रेट चौक पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन की नींद उड़ा दी.
विवेक पांडे ने कहा कि तेलंगाना सरकार द्वारा मोर, हिरन और अन्य वन्यजीवों की निर्मम हत्या कर इंसानियत को कलंकित किया गया है. उन्होंने बताया कि आईटी पार्क के निर्माण के लिए जंगल के 400 एकड़ क्षेत्र को उजाड़ा जा रहा है, जहां लाखों पेड़ काटे जा चुके हैं. कोर्ट की रोक के बावजूद पेड़ों की कटाई चोरी-छिपे जारी है, जो सीधा कानून का उल्लंघन है.
विवेक पांडे ने यह भी कहा कि जब हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, तो उन पर पुलिस के जरिए बर्बरता की गई, छात्राओं के साथ बदसलूकी तक की गई. यह केवल वन्यजीवों पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी हमला है.
शिवसेना ने इस पूरे मामले में केंद्र सरकार और राष्ट्रपति से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस विरोध में प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के साथ संभाग संयोजक संतकुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, गौ रक्षक केशव मिश्रा, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, युवा संयोजक आकाश परांडे, युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा, युवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा सहित कई युवा शिवसैनिक शामिल रहे.
शिवसेना का यह आंदोलन उन बेजुबानों और छात्रों के लिए न्याय की मांग है, जिनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.