गोपनीय सूचना से खुला गोकशी रैकेट का राज – पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे चार शातिर

बिजनौर :  थाना नूरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान स्योहारा रोड पर एक सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया. कार में सवार बदमाश खेतों की ओर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें मौके से अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य दो फरार बदमाशों को भी पीछा करके पकड़ लिया गया.

Advertisement

पकड़े गए बदमाशों की पहचान सद्दाम पुत्र मुन्ने, इरशाद पुत्र हनी सिंह, जीशान पुत्र अतीक और जीशान पुत्र दिलदार उर्फ दिलशाद के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक सेंट्रो कार और गोकशी करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में इन बदमाशों ने कबूला कि वे रात्रि में जंगल में घूम रहे गोवंशीय पशुओं को पकड़कर उनका वध करते हैं और मांस को सेंट्रो कार से ले जाकर सस्ते दामों पर बेचते हैं.

इनका मांस हनीफ मलिक, नवाब मलिक, आसिफ और फैसल को बेचा जाता था, जो फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि करीब 8-10 दिन पूर्व भी उन्होंने दो गोवंशीय पशुओं का वध कर अवशेष मौलावाला उर्फ तकीपुर घासी के खेतों में फेंके थे.

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त सद्दाम और इरशाद क्रमशः थाना नूरपुर व थाना चांदपुर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं जिन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इस संबंध में थाना नूरपुर पर अलग-अलग धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, और पुलिस पूरे गैंग की धरपकड़ में जुटी हुई है.

Advertisements