पति की बेवफाई का राज़ खुला, होटल में दूसरी औरत से मिलने पहुँचा तो हो गया ये चौंकाने वाला सामना..

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक शादी के बाद किसी गैर औरत के टच में आ गया. दोनों में बातें होने लगी. इसके बाद उस औरत ने युवको रेस्टोरेंट में मिलने के लिया बुलाया. जब युवक उस औरत से मिलने रेस्टोरेंट पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसके होश उड़ गए. ये पूरा मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना इलाके का है.

Advertisement

यहां एक 23 साल की यवती का विवााह साल 2023 में एक प्रइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले एक युवक से हुआ. शुरुआत में तो शादी में सबकुछ सही चल रहा था. शादी के कुछ ही महीनों में पति की हरकतों में बदलाव आने लगा.पति फोन पर व्यस्त रहने लगा. बाहर जाने लगा. मोबाइल को हमेशा लॉक करके रखने लगा. देर रात तक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर चैट करने लगा. उसकी पत्नी उसकी सब हरकतों को नोट कर रही थी.

पत्नी ने पति को पकड़ने के लिए बनाया प्लान

पत्नी जब सवाल करती तो पति टालमटोल कर उसका जवाब देता. वो बार कहता कि कंपनी के फो कॉल्स हैं. वो क्लाइंट्स से बातें कर रहा है, लेकिन पत्नी को पति की बात हजम नहीं हुई. इसके बाद उसने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया. पत्नी ने अपनी बहन की सहायता से एक नया सिम कार्ड लिया. इसके बाद उसने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई. आईडी में दूसरा नाम लिखकर एक खूबसूरत लड़की की फोटो लगाई.

फेक आईडी से पति को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट

इसके बाद इस फेक प्रोफाइल से पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. कुछ ही मिनटो में उसके पति ने फेक आईडी से भेजी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. फिर दोनों में बात होने लगी. दो महीने तक पत्नी ने अपने पति बड़ी चालाकी से चैटिंग की. दोनों में प्यार भरी बाते होने लगी. जब कभी कॉल पर बात करनी होती तो पत्नी बहन से कॉल करवा दिया करता. आखिरकार वो दिन भी आ गया कि जब पत्नी ने फैसला किया कि वो अपने पति को रंगे हाथों पकड़ेगी.

पति के उड़ गए होश

पत्नी ने फेक आईडी से पति से शहर के एक फेमस रेस्टोरेंट में मिलने की इच्छा जाहिर की. पति ने बिना कोई सवाल किए मिलने के लिए मान गया, लेकिन रेस्टोरेंट में अपनी असली ऑनलाइन गर्लफ्रैंड के स्थान पर अपनी पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए. उसके चेहरे की रंगत उड़ गई. उसने बात टालने के लिए कहा कि वो क्लाइंट से मिलने आया है. फिर पत्नी ने उसकी सारी चैट हिस्ट्री निकाल कर रख दी. इसके बाद रेस्टोरेंट में बवाल मच गया.

पत्नी ने पति पर धोखे का आरोप

मामला सीधे थाने पहुंच गया. पत्नी ने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया. साथ ही उसने तलाक की मांग कर दी. वहीं पति ने आरोप लगा दिया कि उसकी पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताडित करती है. साथ ही उसने कहा कि वो अपनी पत्नी से अलग रहना चाहता है. मामला बड़ा गंभीर हो गया. इसके बाद महिला थाना पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग सेंटर भेजा. एक महीने तक दोनों की काउंसलिंग की गई.

दोनों से बातचीत की गई. समझाया गया. फिर पति ने अपनी गलती मान ली और कहा कि उससे भविष्य में ऐसी गलती फिर नहीं होगी. इसके बाद दोनों ने तलाक का फैसला टाल दिया.

Advertisements